Super Practice set (Electrical)
UPPCL TG2/ UPRVUNL TG-2 and All ITI Level examination.
- निम्न में से कौन ओवरहेड लाइनों में इस्तेमाल किए जाने वाले इंसुलेटरों को सहायता प्रदान करता है
- क्रॉस आर्म
- आलम्ब
- कंडक्टर
- फेस प्लेट
Ans- A क्रॉस आर्म
- समान्यतः सिनेमा हॉल,नृत्य हॉल और होटल में सजावट किस प्रकार की की जाती है
- Indirect lighting system
- Direct lighting system
- Semi direct lighting system
- Semi indirect lighting system
Ans– D semi Indirect lighting system
- DOL स्टार्टर निम्न में से किस प्रकार के इंडक्शन मोटर में प्रयोग किया जाता है
- कम हॉर्स पावर
- हाई स्पीड
- उच्च हॉर्सपावर
- वेरिएबल स्पीड मोटर
Ans– A – कम हॉर्स पावर
- एक आदमी को बिजली का बिल मिलता है जिसमें उसकी मासिक खपत 123 यूनिट है वह व्यवसायिक यूनिट होगी
- Kwh
- Kw
- वॉट प्रति घंटा
- वाट प्रति सेकंड
Ans– A- kwh
- यदि एक डीसी सीरीज मोटर एसी सप्लाई पर चलाया जाता है तो उसकी
- जरूरत से ज्यादा चिंगारी निकलेगी और खराब क्षमता होगी
- खराब क्षमता होगी
- चिंगारी अधिक होगी लेकिन क्षमता प्रभावित नहीं होगी
- दक्षता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
Ans– A- जरूरत से ज्यादाचिंगारी निकलेगी खराब दक्षता हो गई
- एक ट्रांसफार्मर के सेकेंडरी वाइंडिंग,प्राइमरी वार्निंग से 4 गुना है यदि प्राइमरी का वोल्टेज 200 वोल्ट है तो सेकेंडरी वोल्टेज होगा
- 800 volt
- 50 बोल्ट
- 200 volt
- 2000 volt
Ans– 800 watt
- यूनिवर्सल मोटर सिलाई मशीनों में प्रयोग किया जाता है इसकी गति——द्वारा कंट्रोल किया जाता है
- Field tapping
- Friction control
- फिल्ड डायवर्जन
- प्रतिवर्ती प्रतिरोध ( varrying resistance)
Ans – variable Resistance
- Reactance relay सामान्यत: किस प्रकार के फेज दोष के लिए उपयोग किया जाता है
- Short time
- Medium line
- Long line
- All of the above
Ans– A – short line
- फैराडे के विद्युत चुंबकीय प्रेरण के सूत्र के अनुसार जब भी किसी वाइंडिंग से चुंबकीय फ्लक्स बदलता है तो
- एक हीटिंग एलिमेंट की तरह व्यवहार करता है
- वाइंडिंग के अकार में परिवर्तन आता है
- वाइंडिंग में प्रतिरोध बढ़ता है
- वाइंडिंग में एक emf प्रेरित होता है
Ans– D वाइंडिंग में ईएमएफ में उत्पन्न होगा
- लेड एसिड बैटरी में पॉजिटिव प्लेटो की संख्या,नेगेटिव प्लेटो की संख्या से होती है
- 1 से ज्यादा
- एक कम
- बराबर
- कोई नहीं
Ans– B – एक कम
- एक 2 Pole डीसी जनरेटर में डुप्लेक्स
Lap वाइंडिंग किया गया है तो इस generator में समांतर पथ की संख्या होगी
- 4
- 8
- 6
- 2
Ans– A- 4
- निम्न में से सबसे ज्यादा ऊर्जा का उत्पादन कौन करेगा
- 10 किलो लकड़ी
- 1 किलो एन्थ्रेसाइट
- 1 किलो पेट्रोल
- 1 किलो यूरेनियम का नाभिकीय विखंडन
Ans– D 1 किलो यूरेनियम नाभिकीय विखंडन
- निम्न में से किस मोटर का स्टार्टिंग टॉर्क उच्च होता है
- DC series
- AC series
- DC shunt
- DC compound
Ans– A- DC series
- एक 60 Hz आवृती वाले एक इंडक्शन मोटर 1200 rpm पर चलती है तो मोटर में poles की संख्या क्या होगी
- 6
- 7
- 4
- 12
Ans– 6
- निम्न में से किससे प्रतिरोध नहीं मापा जाता है
- ओम मीटर
- मैगर
- केल्विन डबल ब्रिज
- आमीटर
Ans– D आमीटर
- निम्न में से कौन सा मोटर A C तथा DC दोनों सप्लाई पर कार्य करता है
- Universal motor
- Capacitor motor
- Repulsion Motor
- Split phase motor
Ans– A – Universal motor
- एक डीसी शंट मोटर की गति में क्या होगा जब लोड बढ़ाया जाता है उसकी गति में होगा
- कोई परिवर्तन नहीं
- अनुपातिक परिवर्तन
- मामूली कमी
- मामूली वृद्धि
Ans– C .मामूली कमी
- लंबाई L का एक कंडक्टर यदि एक चुंबकीय क्षेत्र B में V वेग से गति कर रहा है तो प्रेरित em f होगा
- BLV
- B/LV
- L/BV
- BL/V
Ans– BLV
- एक डीसी जनरेटर में उत्पन्न emf सीधे अनुपातिक होता है
- Flux
- पोल की संख्या
- आर्मेचर की गति
- सभी
Ans– सभी
- चलाकता तथा प्रतिरोध में जो संबंध है वही परमीयंस का संबंध है निम्न में से किससे
- इंडक्टेंस
- रिलेक्टेंस
- Capacitance
- Capacitive reactance
Ans– B. रिलेक्टेस
- यदि एक डीसी मोटर में स्थिर हानि 600 वाट है तो मोटर अधिकतम दक्षता पर कार्य करने के लिए कुल कितनी losses ( हानियाँ ) होनी चाहिए
- 300 W
- 1200 W
- 600 W
- 100 W
Ans-1200 watt
- स्किवरल केज इंडक्शन मोटर में स्लिप रिंग की संख्या होती है
- 3
- 0
- 4
- 2
Ans– B -0
- निम्न में से कौन सा एक शॉर्ट सर्किट का परिणाम नहीं है
- उच्च धारा प्रवाह
- निम्न प्रतिरोधकता
- आग लगना
- शून्य धाराप्रवाह
Ans– D. शून्य धारा
- निम्न में से किस मोटर का प्रयोग खदानों में जहां विस्फोट का खतरा होता है पर प्रयोग जाता है
- Universal motor
- DC shunt motor
- Air motor
- DC series motor
Ans– c. Air motor
- एक सिंगल फेज मोटर का सेंट्रीफ्यूगल स्विच मोटर को—से अलग करता है
- Auxiliary वाइंडिंग डिस्कनेक्ट करता है
- मेन वाइंडिंग को फिर से जोड़ता हैं
- मेन वाइंडिंग अलग करता है
- इनमें से कोई नहीं
Ans– A . Auxiliary winding डिस्कनेक्ट करना
- इंडक्शन मोटर रोटर में कौन सा बेरिंग प्रयोग किया जाता है
- बुश बेयरिंग
- बाल वेयरिंग
- वेलनाकार बेयरिंग
- इनमें से कोई नहीं
Ans– B – ball bearing
- ट्रांसफार्मर में घर्षण होती है
- बहुत ज्यादा
- बहुत कम
- शून्य
- कोई नहीं
Ans– C . शून्य
- एक जंक्शन पर आने वाली धाराओं का योग 12 एंपियर है जंक्शन से तीन अलग-अलग रास्ते निकलती हैं समान मान के प्रतिरोध है तो किसी एक रास्ते से निकलने वाली धारा का मान होगी
- 1 A
- 9 A
- 4 A
- निर्धारित नहीं किया जा सकता
Ans– C- 4A
- ओम का नियम लागू होता है
- सिर्फ Ac पर
- सिर्फ D c पर
- दोनो पर
- किसी पर नहीं
Ans-. C दोनो पर
- इलेक्ट्रिक प्रेशर का मात्रक है
- वाट
- वोल्ट
- एम्पियर
- ओम
Ans– B. Volt
- आवृत्ति का मात्रक नहीं है
- Hz
- C/s
- दोनों
- कोई नहीं
Ans– d
- सीरीज सर्किट के संबंध में कौन सही नहीं है
- सर्किट में सभी प्रतिरोध योग सबसे बड़े प्रतिरोध से बड़ा होता है
- सर्किट में धारा बहने का, मार्ग सिर्फ एक होता है
- सर्किट में लगे सही प्रतिरोध का योग सबसे छोटे प्रतिरोध से छोटा होता है
- सर्किट में धारा का मान सभी प्रतिरोध में समान होता है
Ans– c .सर्किट में लगे सबसे छोटे प्रतरोघ से भी छोटा होता है
- यदि किसी इंडक्टिव परिपथ में इंडक्टेंस ( L ) को दोगुना कर दिया जाए तो परिपथ का इंडक्टिव रिएक्टेंस ( X L ) का मान में परिवर्तन होगा
- दोगुना
- आधा
- 4 गुना
- एक चौथाई
Ans– A . दोगुना
- निम्न में से कौन सा तार की मोटाई सबसे अधिक होगा
- 5 SWG
- 10 SWG
- 15 SWG
- 20 SWG
Ans-5 SWG
- मल्टीमीटर से क्या नहीं नापा जा सकता है
- आवृती
- धारा
- प्रतिरोध
- वोल्टेज
Ans– A आवृती
- डीसी जनरेटर में पोल शू — – – द्वारा कसे होते हैं
- रिवेट द्वारा
- ब्रेजिंग द्वारा
- वेल्डिंग द्वारा काउंटर
- काउंटर शंक स्क्रू द्वारा
Ans– D . काउंटर शंक स्क्रु
- डीसी जनरेटर की रेटिंग व्यक्त किया जाता है
- HP
- KVA
- K W
- इनमें से कोई नहीं
Ans– HP
38. 3 core cable के न्यूट्रल का रंग होता है
A . लाल
B. नीला
C. काला
D. हरा
Ans-B. नीला
39. निम्न में से किस में उच्चतम स्तर प्रदीपन ( illumination) की आवश्यकता होगी
A. प्रूफ्र रीडिंग
B. बेडरूम
C. वार्ड हॉस्पिटल
D. प्लेटफार्म
Ans– A- proof reading
40. निम्न में से किस में फ्यूज को माउंट किया जाता है
A . फेज तारों में
. B. न्यूट्रल तार में
C. अर्थ में
D. इनमें से कोई नहीं
Ans– फेज तार
41. बल आघूर्ण की इकाई है
A. किलोग्राम मीटर
B. न्यूटन सेंटीमीटर
C. जूल
D. न्यूटन / मीटर
Ans– C. जूल
42. एक आमीटर की रेंज बढ़ाने के लिए क्या करना होगा
A. उच्च प्रतिरोध समांतर क्रम में जोड़ा जाता है
B.निम्न प्रतिरोध समांतर क्रम में जोड़ा जाता है
C. उच्च प्रतिरोध सीरीज में जोड़ा जाता है
D. निम्न प्रतिरोध सीरीज में जोड़ा जाता है
Ans-B- निम्न प्रतिरोध समांतर क्रम में जोड़ा जाता है
43. शुद्ध कैपेसिटी परिपथ में power का मान होता है
A . मैक्सिमम
B. यूनिटी
c. 0.8 लेगिंग
D. 0
Ans– D. 0
44. रिएक्टिव पावर यूनिट होती है
A. W
B . K W
c. VA R
D. V A
Ans– VAR
45. एक शुद्ध सेमीकंडक्टर में अशुद्ध सेमीकंडक्टर जैसे Tri valent तथा पेंटावेलेंट सेमीकंडक्टर मिलाने की प्रक्रिया क्या कहलाता है
A. रिफायनिंग
B . प्रसार
C. मिक्सिंग
D. डोपिंग
Ans– डोपिंग
46. जिनर डायोड का प्रयोग किस उद्देश्य के लिए किया जाता है
A.स्थिर धारा तथा स्थिर वोल्टेज
B.स्थिर धारा तथा प्रतिवर्ती वोल्टेज
C . प्रतिवर्ती धारा तथा स्थिर वोल्टेज
D . प्रतिवर्ती धारा प्रतिवर्ती व प्रतिवर्ती voltage
Ans– c – प्रतिवर्ती धारा एवं स्थिर वोल्टेज
47. निम्न में से कौन सा फेज क्रम सही है
A. R Y B
B. B R Y
C. Y R B
D. B y R
Ans– A. RYB
48. सीरीज वाइंडिंग से संबंधित निम्न में से क्या सही है
A . पतले तार , अधिक टर्न
B. मोटी तार, अधिक टर्न
c. मोटी तार, कम टर्न
D. पतले तार ,कम टर्न
Ans– C –मोटी तार , कम टर्न
49. इनमें से किसका प्रयोग सर्च लाइट तथा सिनेमाघरों के प्रोजेक्टर में किया जाता है
A.नियॉन लैंप
B. Arc lamp
C. Filament lamp
D. इनमें से कोई नहीं
Ans–B. Arc lamp
50. एक कैपेसिटर विरोध करता है
A. धारा में परिवर्तन
B. वोल्टेज में परिवर्तन
C. दोनों
D. इनमें से कोई नहीं
Ans-B. वोल्टेज में परिवर्तन